मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

प्रदेश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इंदौर में एमवाय अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं. वहीं बिना लक्षण वाले संदिग्धों को भी घर में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं.

health-department-realese-helpliine-no-inorder-to-deal-with-corona-virus-in-indore
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

By

Published : Feb 5, 2020, 5:37 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरल वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी है. चीन से लौटने वाले यात्रियों के सैंपल लेने के साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर यात्रियों के सैंपल पुणे भेजे जा रहे हैं. वहीं जिन यात्रियों में लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं, उन्हें घर पर भी आइसोलेटेड रखना अनिवार्य किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर


स्वास्थ विभाग ने चीन सहित जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के आदेश जारी किए हैं. 15 जनवरी के बाद इन जगहों से आने वाले लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है. कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.


इंदौर में ऐतिहात के तौर पर एमवाय अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं. वहीं बिना लक्षण वाले संदिग्धों को भी घर में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों के परिजन और मिलने जुलने वाले लोगों को भी थ्री लेयर मास्क N95 लगाना जरूरी है.


कोरोना वायरस को लेकर यह भी सलाह दी जा रही है कि परिजन और मिलने जुलने वाले चीन से आये लोगों से दूर से बात करें. यदि वायरस की आशंका है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. इंदौर में चीन सहित 20 देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details