मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री का पोता बताकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धमकाया, पुलिस ने की कार्रवाई - तुलसी सिलावट के बंगले को सील करने की मांग

इंदौर में एक युवक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दफ्तर पहुंचा और कोरोना संक्रमित मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले को सील करने की मांग करते हुए अधिकारियों को धमकाने लगा. पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत दे दी गई.

Health department officials threatened
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धमकाया

By

Published : Aug 3, 2020, 9:43 PM IST

इंदौर। खुद को पूर्व मुख्यमंत्री का पोता बताकर देर रात एक युवक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दफ्तर पहुंचा और कोरोना संक्रमित मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले को सील करने की मांग करने लगा. वहीं इसी बात को लेकर वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अभद्रता करने लगा, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली थाने पर कर दी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धमकाया

दरअसल, बलजीत सिंह नाम का एक शख्स रविवार रात प्रभारी सीएमओ पूर्णिमा डगरिया के दफ्तर पहुंचा और मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले को सील करने पर सवाल उठाने लगा. युवक कह रहा था कि आम जनता के संक्रमित होने पर पूरी गली को सील कर दिया जाता है, लेकिन मंत्री के संक्रमित होने पर भी उनके बंगले पर स्टाफ तैनात है.

बहरहाल, इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि यह काम लोक निर्माण विभाग का है. लेकिन कुछ देर तक दफ्तर में चले हंगामे के कारण महिला अधिकारी ने कोतवाली थाना पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत दे दी गई.

युवक की मांग कुछ हद तक जायज थी और स्वास्थ विभाग की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि आखिर कोरोना संक्रमित होने पर बंगले इत्यादि को सील करने का कार्य किस विभाग के पास है. युवक जब महिला अधिकारी से बात कर रहा था, उस वक्त महिला अधिकारी ने फोन पर किसी अन्य अधिकारी को फोन कर इस बात की जानकारी मांगी. युवक ने अंत में खुद की सरकार आने पर महिला अधिकारी को देखने की धमकी भी दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details