इंदौर। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल है. डब्ल्यूएचओ ने भी इस बीमारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इंदौर शहर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का यूटीडी तक्षशिला कैंपस के विभिन्न विभागों में करीब 12 हजार छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा एहतियात बरती जा रही है.
कोरोना वायरस: DAVV में बरती जा रही एहतियात, स्वास्थ्य विभाग में की गई विशेष व्यवस्था - डब्ल्यूएचओ
इंदौर शहर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है. यहीं वजह है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग में विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि समय-समय पर छात्र अपना चेकअप करवा सके.
विभागाध्यक्ष को मेडिकल संबंधित विशेष निर्देश दिए गए हैं. वहीं तक्षशिला परिसर में बनाए गए अस्थाई हेल्थ डिपार्टमेंट में भी कोरोना को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. यहां छात्र अपना मेडिकल चेकअप करा सकते हैं. बीमारी को लेकर समय-समय पर शासकीय और निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की भी मदद ली जा सकती है.
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनो वायरस को लेकर एतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेजों में 31 मार्च 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है. सामान्य तौर पर तो छात्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहती है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में विशेष निर्देश दिए गए हैं.