मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SBI के 9 ATM से Mewat Gang ने उड़ाए लाखों रुपए, 20000 इनाम के बाद भी खाली हाथ इंदौर पुलिस - indore Crime Branch

हरियाणा की मेवात गैंग (Haryana Mewat Gang) अब तक इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में लगे ATM से लाखों रुपए की फर्जी निकासी (Fake Transaction with 9 SBI ATMs) कर चुके हैं, डीआईजी ने आरोपियों पर 20 हजार का इनाम भी रखा है, बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब भी खाली है.

file
फाइल फोटो

By

Published : Aug 13, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:33 AM IST

इंदौर। हरियाणा की मेवात गैंग (Mewat Gang of Haryana) का इन दिनों इंदौर में आतंक है, जोकि अनोखे तरीके से एटीएम को निशाना बनाकर आसानी से फरार हो जाती है. लसूड़िया थाना क्षेत्र में एटीएम (ATM Fraud) में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इसके पहले भवरकुआं, राजेन्द्र नगर, सर्राफा, अन्नपूर्णा, जूनी इन्दौर, संयोगितागंज थाना क्षेत्रों के बाद अब लसूड़िया थाना क्षेत्र में हरियाणा की मेवात गैंग ने एटीएम से लाखों रुपए उड़ा दिए हैं. ये गैंग अब तक 9 एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे उड़ा चुका है. पिछले दिनों इन्दौर डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapooria) ने मेवात गैंग पर 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी, पर पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

अब तक शहर के 9 एटीएम से छेड़छाड़

ये गैंग सिर्फ एसबीआई के एटीएम (SBI ATM) को ही निशाना बनाती है, एसबीआई के मैनेजर ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एसबीआई की डिपॉजिट मशीन (Deposit Machine) में दो लोगों ने पैसा डालकर मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाल लिया है. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है, जिसमें दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधे दिखाई दे रहे हैं. बड़ी बात ये है कि मेवात गैंग सिर्फ एसबीआई के ATM को ही निशाना बनाती है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक और कैसे इस गैंग तक पहुंचती है.

इंदौर में नकली प्रमाण पत्रों का गोरखधंधा: 1500 रु में वोटर आईडी से लेकर मूल निवास तक बेचा, फर्जीवाडे़ में 600 से ज्यादा लोगों की गैंग शामिल

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि हरियाणा के मेवात गैंग ने इंदौर के पश्चिम थाना क्षेत्र में करीब 8 एसबीआई बैंक के एटीएम की डिपॉजिट मशीन (Deposit Machine)से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये निकालकर फरार हो गए थे, अब 9वें एटीएम को निशाना बनाया है, क्राइम ब्रांच (Police Crime Branch) के साथ मिलकर पुलिस 100 से अधिक मोबाइल नंबर पर काम कर रही है. साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने पूर्व में हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना की गई हैं. पुलिस उस खाते का भी पता लगा रही है, जिसमें रुपये जमा कर निकाले गए हैं.

Last Updated : Aug 13, 2021, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details