इंदौर: शहर के प्राचीन मंदिर हरसिद्धि में विराजे अलबेले भगवान गणेश ने सैकड़ों साल बाद अपना चोला छोड़ा खुद से छोड़ दिया है जिसको देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. चोला छोड़ने के बाद भगवान गणेश का अभिषेक पूजन के साथ हवन किया गया और फिर भगवान गणेश की प्रतिमा को नया चोला चढ़ाया गया. भगवान गणेश को उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ चोला धारण कराया गया.
इंदौर शहर के मध्य में स्थित हरसिद्धि मंदिर के पुजारी पंडित सुनील शुक्ला ने बताया की सुबह जब पूजन के लिए आए तो उन्हें पता चला की अलबेले हर सिद्धि विनायक ने अपना चोला छोड़ा खुद से छोड़ दिया है.
सिर्फ परम्परा नहीं है विवाह की रस्में, जानिये इनका वैदिक, वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व
मंदिर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा ने लंबे समय बाद अपना चोला छोड़ा है. यहां से जुड़े पुजारियों-श्रद्धालुओं का कहना है कि करीब 255 साल से भी अधिक समय के बाद गणेश मूर्ति ने अपना चोला छोड़ा है. जैसे ही चोला छोड़ने की खबर भक्तों को लगी तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे.