मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सालभर से लापता बेटे के मिलने पर परिवार में खुशी, इंदौर और कर्नाटक पुलिस को कहा थैंक्यू

इंदौर के तिलक नगर से सालभर पहले लापता हुए नाबालिग के कर्नाटक के बेलगाम में होने का पता चला है, जिसके बाद इंदौर पुलिस उसे लाने के लिए रवाना हो चुकी है. इधर बेटे के मिल जाने से परिजनों में खुशी है.

सालभर से लापता बेटे के मिलने पर परिवार में खुशी

By

Published : Aug 29, 2019, 10:41 AM IST

इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक मूक बधिर नाबालिग लड़का कृष्णा अब करीब एक साल के बाद वापस परिवार को मिल गया है. दरअसल 1 साल पहले अपने घर से वो कहीं चला गया था, जिसके बाद से इंदौर पुलिस और उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे.

सालभर से लापता बेटे के मिलने पर परिवार में खुशी

इसी दौरान इंदौर पुलिस को बेलगाम कर्नाटक से एक फोन आया कि इंदौर का रहने वाला एक लड़का यहां पर आ गया है और वह बोल और सुन नहीं सकता, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने मूक बधिर संस्थान से जुड़े ज्ञानेंद्र पुरोहित की मदद ली और नाबालिग से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. नाबालिग लड़के के हाथ में गुदे मैसेज के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सालभर पहले लापता हुए कृष्णा की बात परिजनों से कराई गई, जिसमें उसने अपने परिजनों को पहचान लिया.

फिलहाल पुलिस नाबालिग को लाने के लिए इंदौर से कर्नाटक के बेलगाम रवाना हो गई है. बता दें कि नाबालिग कृष्णा इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इधर परिजनों ने अपने बेटे के मिल जाने पर इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि चूंकि उनका बच्चा बोल-सुन नहीं सकता था, इसलिए बचपन में ही उन्होंने उसके हाथ पर घर का पता और मोबाइल नंबर लिख दिया था, जिसके आधार पर आज वो उन्हें सही सलामत मिल गया.

बेलगाम में फरदीन नाम के युवक ने कृष्णा को अपने पास रखा था और वही उसे वहां की पुलिस के पास लेकर गया था. जिसके बाद बेलगाम पुलिस ने पूरे मामले की सूचना इंदौर पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details