इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक मूक बधिर नाबालिग लड़का कृष्णा अब करीब एक साल के बाद वापस परिवार को मिल गया है. दरअसल 1 साल पहले अपने घर से वो कहीं चला गया था, जिसके बाद से इंदौर पुलिस और उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे.
इसी दौरान इंदौर पुलिस को बेलगाम कर्नाटक से एक फोन आया कि इंदौर का रहने वाला एक लड़का यहां पर आ गया है और वह बोल और सुन नहीं सकता, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने मूक बधिर संस्थान से जुड़े ज्ञानेंद्र पुरोहित की मदद ली और नाबालिग से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. नाबालिग लड़के के हाथ में गुदे मैसेज के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सालभर पहले लापता हुए कृष्णा की बात परिजनों से कराई गई, जिसमें उसने अपने परिजनों को पहचान लिया.