इंदौर।महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा घटनाक्रम और उत्तर प्रदेश में माइक उतारने की घटनाओं के बाद प्रदेश की आर्थिक राजधानी में भी हनुमान चालीसा को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. स्थिति यह है कि यहां मंदिरों में हनुमान चालीसा पढ़ने के आह्वान के बाद धार्मिक पुस्तकों की दुकानों पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की किताबों की बिक्री 25 गुना तक बढ़ गई है. यह पहला मौका है जब हर वर्ग के लोगों का रुझान सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस कारण पुस्तक विक्रेता भी खासे उत्साहित हैं. (hanuman chalisa row indore)
हनुमान चालीसा को लेकर लोगों में रुझानः हाल ही में महाराष्ट्र के मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर अड़े महाराष्ट्र के राणा दंपति को गिरफ्तार किए जाने के बाद इंदौर के कुछ संगठनों ने भी मंदिरों में पांच टाइम हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था. इसके बाद कुछ मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी लाउडस्पीकर उतारे जाने के घटनाक्रम के बाद इंदौर जैसे महानगर में हनुमान चालीसा के प्रति लोगों का खासा उत्साह नजर आ रहा है. (hanuman chalisa purchasing in indore)
30 प्रतिशत बढ़ी हनुमान चालीसा की बिक्रीः धार्मिक पुस्तक विक्रेताओं की स्थिति यह है कि अमूमन इक्का-दुक्का बिकने वाली हनुमान चालीसा की पुस्तक की बिक्री अब 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है. इतना ही नहीं हनुमान चालीसा अब विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित की गई है, जिसमें उर्दू, बंगाली और पंजाबी समेत भारत में बोली जाने वाली तमाम भाषाओं में हनुमान चालीसा का प्रकाशन देशभर के विभिन्न पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक कर रहे हैं.(hanumna chalisa chanting indore)