इंदौर से हज की फ्लाइट शुरू इंदौर। कोरोना महामारी के चलते 2 साल बंद रही हज यात्रा अब फिर शुरू की जा रही है. इतना ही नहीं पहले की तरह अब इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से हज यात्री उड़ान भर सकेंगे. माना जा रहा है कि इस साल देशभर से करीब पौने दो लाख लोग हज यात्रा पर जाएंगे. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान हज कमेटी ऑफ इंडिया को इंदौर से हज इमीग्रेशन प्वाइंट को बंद करना पड़ा था. जिसके फल स्वरूप इंदौर-उज्जैन संभाग के हज यात्रियों को हज पर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
रीवा: हज यात्रा से लौटे हजियों का जिला हज कमेटी ने किया स्वागत
हाजियों पर इस साल नहीं रहेगा उम्र का बंधनःइसी परेशानी के मद्देनजर शहर काजी इंदौर डॉ. मोहम्मद इशरत अली ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस संबंध में चर्चा कर इंदौर से हज की फ्लाइट फिर शुरू करने की मांग की थी. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण बीते 3 सालों से सीमित संख्या में हज यात्री हज पर जा पाए थे. इस साल से समस्त प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. देशभर से तकरीबन डेढ़ लाख लोग हज यात्रा पर जाएंगे. शहर काजी डॉक्टर इशरत अली के मुताबिक इस साल हज पर जाने के लिए हाजियों की उम्र का बंधन भी हटा दिया गया है. जिसके फलस्वरूप अब ज्यादा संख्या में लोग हज यात्रा के आवेदन भी कर सकेंगे.
Jabalpur EOW : जबलपुर में हज कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी, EOW ने शुरू की जांच
अब हज के खर्च में आएगी कमीःउन्होंने बताया हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2023 की गाइडलाइन जारी करते हुए इस साल से इंदौर को भी हज इमीग्रेशन प्वाइंट बनाया है. हज यात्रियों के लिए इस सुविधा के मिलने से इंदौर-उज्जैन संभाग के हज यात्री इंदौर के सदर बाजार हज हाऊस से इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिर से हज पर जाएंगे. जिससे उन्हें मुंबई जाकर फ्लाइट लेने से छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा साथ में जो परिजन और रिश्तेदार मुंबई छोड़ने जाते थे. अब उस खर्च से छुटकारा मिल जाएगा. शहर काजी ने इंदौर संभाग उज्जैन संभाग के लोगों से अपील की है कि वह यात्रा के लिए अब इंदौर को अपना इमीग्रेशन प्वाइंट चुन सकते हैं.