मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News : शादी के नाम पर झांसा देकर जिम ट्रेनर ने कॉल सेंटर में करने वाली युवती से किया रेप

इंदौर में एक जिम ट्रेनर ने एक युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से विजय नगर पुलिस पूछताछ कर रही है. (Gym trainer raped girl) (Raped girl on pretext of marriage)

Raped girl on pretext of marriage
शादी के नाम पर झांसा देकर युवती से किया रेप

By

Published : Jul 30, 2022, 7:49 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. युवती ने विजय नगर पुलिस को शिकायत की थी. शिकायत में युवती ने कहा है कि वह बॉम्बे हॉस्पिटल के पास 2019 से जिम जा रही थी. जिम में उसकी दोस्ती पर्सनल ट्रेनर गौरव पंवार से हो गई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे.

युवती से मारपीट भी करता था :इस दौरान गौरव ने युवती से शादी करने का वादा किया और झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब युवती ने उसे शादी का बोला तो वह आनाकानी करने लगा. युवती ने जब जिम ट्रेनर पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया और युवती को जान से मारने की धमकी देकर डराने लगा. जिम ट्रेनर युवती के साथ मारपीट भी कर चुका है.

जज को रेप पीड़िता युवती ने बताया - पांच थानों के चक्कर कटवाए पुलिस ने, फिर भी FIR दर्ज नहीं की

आरोपी से पूछताछ :पीड़िता ने घटना की शिकायत विजय नगर थाने में की. पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रविन्द्र गुर्जर,टीआई का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. (Gym trainer raped girl) (Raped girl on pretext of marriage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details