ग्वालियर। शहर में बैठकर अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ FBI ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ठगी की वारदात को ग्वालियर से अंजाम देते थे. शहर में इनका फर्जी कॉल सेंटर था. अब पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के स्पेशल अधिकारी ग्वालियर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने मामले में की पूरी जानकारी ग्वालियर पुलिस से साझा की है.
ये है मामला:एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, "एक साल पहले ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में इंटरनेशनल फेक काल सेंटर पकड़ा गया था. इसमें गुजरात और आगरा के ठगों की गैंग यहां से बैठकर अमेरिका के नागरिकों को ठग रही थी. यह लोग खुद को अमेरिका के लैंडिंग क्लब का मेंबर बताकर अमेरिका के नागरिकों को अपने जाल में फंसाते थे. उनके सिक्योरिटी नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर ठगते थे."