इंदौर। गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को आज डीआरआई की टीम फिर से मेडिकल के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची. तकरीबन ढाई घंटे तक किशोर वाधवानी की मेडिकल जांच हुई, लेकिन इस दौरान किसी तरह की कोई बिमारी की पुष्टी नहीं हुई. बावाजूद इसके किशोर वाधवानी का डीआरआई की टीम ने पूरी तरह से मेडिकल करवाया.
आने वाले समय में डीआरआई की टीम के साथ-साथ अन्य विभाग भी गुटखा कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कस सकते हैं. वहीं डीआरआई की टीम लगातार गुटखा कारोबारियों से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग भी मिल रहे हैं, जिनपर आने वाले समय में छापेमार कार्रवाई हो सकती है.
पिछले दिनों गुटखा कारोबारी के यहां पर डीआरआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी. कार्रवाई में तकरीबन 233 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को मुंबई से गिरफ्तार किया. वहीं मुंबई में हुई गिरफ्तारी के बाद वाधवानी के वकीलों ने कोर्ट के सामने मांग रखी थी कि उनके पक्षकार का पहले कोरोना का टेस्ट करवाया जाए और उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं. मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को डायरेक्टर ऑफ जनरल इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में किशोर का करीब ढाई घंटे तक मेडिकल चेकअप करवाया. लेकिन वाधवानी को कोई बीमारी नहीं है, जिन बिमारियों की बात उनके वकील कर रहे थे, जिस समय किशोर का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा था.