इंदौर।कोरना के मामलों में इंदौर हॉटस्पॉट बन चुका है, रोजाना इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई तरह की लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं. कोरोना काल में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी है, बाबजूद इसके सोमवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित गुटकेश्वर महादेव की सवारी निकाली गई, जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई हैं, हालांकि मंदिर का कहना है की सवारी मंदिर के बिना इजाजत के बाहरी लोगों ने आयोजित की है.
निकाली गई गुटकेश्वर महादेव की सवारी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - गुटकेश्वर महादेव की सवारी
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित गुटकेश्वर महादेव की सवारी निकाली गई, जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई हैं, हलांकि मंदिर प्रबंधन का कहना है की, सवारी मंदिर की बिना इजाजत के बाहरी लोगों ने आयोजित की है.
![निकाली गई गुटकेश्वर महादेव की सवारी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां Gutkeshwar Mahadev shahi held with violatation of Corona Guideline in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8281336-thumbnail-3x2-img.jpg)
सदर बाजार स्थित गुटकेश्वर महादेव की सवारी श्रावण के सोमवार पर प्रतिवर्ष निकाली जाती है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सवारी को निरस्त कर दिया गया था. वहीं प्रशासन की अनुमति से मंदिर के पुजारी और उनका परिवार ही पिछले चार सोमवार को इस परंपरा का निर्वहन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर रहे थे, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर पड़े आखिरी सोमवार को कुछ बाहरी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सवारी निकाली.
बताया जा रहा है कि, करीब 30 बाहरी लोगों ने मंदिर प्रांगण में प्रवेश लिया और बिना इजाजत सवारी निकाल दी, जिस समय ये घटना क्रम हो रहा था, उस समय तहसीलदार और सदर बाजार थाने का बल भी मौजूद था, लेकिन किसी ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. मामले में पुजारी परिवार ने थाने में शिकायती आवेदन भी दिया है, जिसमें पुजारी ने आरोप लगाए हैं कि, मंदिर में कुछ बाहरी लोगों ने हस्तक्षेप किया और उन्हीं लोगों ने बिना अनुमति सवारी निकाली.