इंदौर।एमआईजी थाना क्षेत्र के रुस्तम का बगीचा में हुए घटना से सनसनी फैल गई. दरअसल दिवाली के दिन एक शख्स अपने घर की छत पर दिवाली मना रहा था. तभी कहीं से एक बंदूक की गोली उस शख्स को लगी, हालांकि गनीमत ये रही कि गोली उस शख्स की पीठ को छूते हुए निकल गई.अब पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की है बल्कि सामान्य शिकायत लिख कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
छू कर निकल गई मौत !... पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR - Rustom's garden
रुस्तम का बगीचा में रहने वाले एक व्यक्ति की पीठ से बंदूक की गोली छूते हुए निकल गई. गोली किसने मारी फिलहाल पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस ने पीड़ित की FIR तक दर्ज नहीं की है.
पीठ को छूते हुए निकली मौत
दरअसल, जगदीश भंडारी दिवाली की रात अपने परिवार के साथ घर की छत पर खड़े थे. अचानक एक गोली उनकी पीठ को छूती हुई निकल गई. जिसके बाद जगदीश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनकी हालत ठीक है.
इसके बाद पीड़ित गोली का खोखा लेकर थाने पंहुचे लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Last Updated : Nov 1, 2019, 7:16 PM IST