इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए कई निजी हॉस्पिटल संचालक दूसरी बीमारियों का भी इलाज नहीं कर रहे है. भंवरकुआ थाना क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां इलाज कराने गई पीड़िता को डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर रवाना कर दिया गया. इसके पीड़िता अपनी शिकायत लेकर भंवरकुआ थाने पहुंची.
कमिश्नर के आदेश की निजी अस्पताल उड़ा रहे धज्जियां, इलाज कराने गई महिला को भेजा वापस - private hospital
कोराना संकट के बीच लागू किए गए लॉकडाउन में निजी अस्पतालों की मनमानी चरम पर है. इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां इलाज कराने गई एक महिला को वापस लौटा दिया गया.
इससे पहले निजी अस्पतालों को कमिश्नर ने हर हाल में इलाज करने के सख्त निर्देश भी दिए थे. इसके बाद भी निजी अस्पताल संचालक अपनी मनमानी करने में जुटे हुए हैं. ये पूरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र में मौजूद गुर्जर अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां लॉकडाउन के बीच घोर लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है.
दरअसल, होल्कर साइंस कॉलेज की असिस्टेंड प्रोफेसर कैंसर के संबंध में जांच करना पहुंची थीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर उन्हें चलता कर दिया.