इंदौर।कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद थे, वहीं अनलॉक 1.0 होने के बाद इंदौर जिले में लगातार जेंट्स और लेडिज सैलून खोलने की सैलून एसोसिएशन मांग कर रही थी. जिसके बाद अब इंदौर जिले में जेंट्स और लेडिज सैलून खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर जिला कलेक्टर और सैलून संचालकों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर के सांसद और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अब इंदौर कलेक्टर के तय शर्तों पर सैलून खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.
मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया था. इसी कड़ी में संक्रमण फैलने के डर से इंदौर के सैलून और ब्यूटी पार्लर भी पूरी तरह से बंद किए गए थे. अब तक शहर में सभी को व्यापार करने की अनुमति दी जा रही है, तो सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक भी प्रशासन के पास पहुंचे. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में तय किया गया कि सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने की भी अनुमति दी जाएगी, लेकिन इसके लिए सैलून संचालकों को कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा.