मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर : शहर में सैलून खुलने का रास्ता हुआ साफ, संचालकों के साथ मीटिंग में तय हुई गाइडलाइन - Gents and Ladies Salon in Indore

इंदौर जिले में लगातार जेंट्स और लेडिज सैलून खोलने की सैलून एसोसिएशन मांग कर रहा था. जिसके बाद अब इंदौर जिले में जेंट्स और लेडिज सैलून खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर जिला कलेक्टर और सैलून संचालकों की बैठक हुई. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि तय शर्तों पर सैलून खोलने की अनुमति दी जाएगी.

Guidelines issued for opening the salon in indore
सैलून संचालकों के साथ मीटिंग में तय हुई गाइडलाइन

By

Published : Jun 17, 2020, 2:23 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद थे, वहीं अनलॉक 1.0 होने के बाद इंदौर जिले में लगातार जेंट्स और लेडिज सैलून खोलने की सैलून एसोसिएशन मांग कर रही थी. जिसके बाद अब इंदौर जिले में जेंट्स और लेडिज सैलून खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर जिला कलेक्टर और सैलून संचालकों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर के सांसद और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अब इंदौर कलेक्टर के तय शर्तों पर सैलून खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.

सैलून संचालकों के साथ मीटिंग में तय हुई गाइडलाइन

मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया था. इसी कड़ी में संक्रमण फैलने के डर से इंदौर के सैलून और ब्यूटी पार्लर भी पूरी तरह से बंद किए गए थे. अब तक शहर में सभी को व्यापार करने की अनुमति दी जा रही है, तो सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक भी प्रशासन के पास पहुंचे. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में तय किया गया कि सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने की भी अनुमति दी जाएगी, लेकिन इसके लिए सैलून संचालकों को कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा.

सैलून में कपड़े की जगह डिस्पोजेबल कपड़ा और अन्य सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही छोटे पार्लर और सैलून वालों को ये छूट दी गई कि वे ग्राहक से खुद अपना टॉवेल लाने के लिए कह सकते हैं. सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरह से अपने प्रतिष्ठानों में करवाना होगा.

बता दें कि इंदौर में लगभग एक हजार बड़े सैलून और कई छोटे-छोटे ब्यूटी पार्लर और सैलून मौजूद हैं. इन्हें व्यापार की अनुमति ना देने के कारण हजारों लोगों के रोजगार पर इसका असर पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details