इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के लवकुश आवास बिहार में रहने वाले जीएसआईटीएस कॉलेज के चपरासी विनोद ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जीएसआईडीएस में चल रहे सूदखोरी के मामले का जिक्र है. फिलहाल एमवाई हॉस्पिटल प्रबंधक ने पूरे मामले की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी है.
सूदखोरों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा - सुसाइड नोट
इंदौर के जीएसआईटीएस कॉलेज के चपरासी विनोद ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाइड नोट में उन सूदखोरों के बारे में जिक्र किया है.
घटना देर शाम हीरा नगर थाना क्षेत्र के लवकुश आवास विहार कॉलोनी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लवकुश आवास विहार कॉलोनी में रहने वाले विनोद जो कि जीएसआईडीएस में प्यून के पद पर पदस्थ है. उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के अन्य सदस्य काम खत्म कर घर लौटे तो देखा कि विनोद फांसी के फंदे पर झूल रहा है. परिजनों ने ही मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
विनोद ने सुसाइड नोट में लिखा कि जिस जीएसआईटीआई कॉलेज में वह प्यून के पद पर पदस्थ है वहां पर कई लोग ब्याज पर पैसे चलाते हैं और फिर उनसे मोटा ब्याज वसूलते हैं. उसने भी उन लोगों से पैसा ले रखा था, लेकिन पैसा लौटाने के बाद भी वह उसे लगातार परेशान कर रहे थे. इसके साथ उसने पुलिस के लिए लिखा कि पुलिस पूरे मामले की जांच करें तो जीएसआईटीएस में चल रहे अवैध धंधे का खुलासा हो सकता है.