मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान, कई संदिग्ध वस्तुएं हुईं बरामद - mp news

इंदौर रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने एक मकान से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है.

जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Jul 16, 2019, 8:24 PM IST

इंदौर। आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान जीआरपी पुलिस एक खाली मकान से कई बैग, आधार कार्ड सहित कई तरह के गैजेट्स बरामद किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान


इंदौर जीआरपी ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की. वहीं आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान के दौरान जीआरपी पुलिस स्टेशन के पास सूने मकान में सर्चिंग की, जहां से ढेर सारे बैग मिले, जिनमें कई लोगों के आधार कार्ड थे. कई तरह के गैजेट्स भी पुलिस को मिले हुए हैं.


बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है. वह पहले रेलवे में ही चपरासी के पद पर कार्यरत था, लेकिन उसकी गलत हरकतों के कारण रेलवे ने उसे बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद से वह जीआरपी थाना क्षेत्र में सूने पड़े मकान में अपना व्यापार शुरू कर दिया, पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह आस- पास के क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों से दस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेता था और उनके बैग को इस मकान में रख देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details