इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं एक और मामला सामने आया इंदौर से बेटमा थाना क्षेत्र से जहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पोती की बातों से नाराज होकर घर में रखी एसिड की बोतल पी ली. गंभीर घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं इलाज के दौरान उनकी आज सुबह मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें, बेटमा थाना क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय मीराबाई अपनी 5 साल की पोती पर इस कदर नाराज हुई कि उसने घर में रखी एसिड की बोतल पी ली, जिसके कारण गंभीर घायल अवस्था में परिजन उन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, उनकी हालत नाजुक होने के कारण आज उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.