इंदौर। प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में माता की आराधना की जा रही है. वहीं पंडालों में गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन शहर के प्राचीन बिजासन माता मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी आरती में शामिल होने पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदिर में व्यवस्थाओं की निगरानी सीसीटीवी के जरिए जा रही है.
ढोल-नगाड़ों के साथ हुई भव्य आरती, दर्शन के लिए पहुंची भक्तों की भीड़
इंदौर के प्राचीन बिजासन माता मंदिर में माता रानी की भव्य आरती ढोल नगाड़ों के साथ की गई. इस दौरान भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ढोल-नगाड़ों के साथ हुई भव्य आरती
नवरात्रि के अवसर पर शहरभर में भव्य पंडाल सजाकर और मंदिरों में माता की आराधना की जा रही है. इंदौर के सालों पुराने बिजासन मंदिर में माता बिजासन की भव्य आरती में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ढोल नगाड़ों के बीच माता बिजासन की आराधना की गई. सुरक्षा के मद्देनजर आला अधिकारी भी यहां पर समय-समय पर दौरा करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.