इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले विवादित बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस हमलावर है. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की भाषा और संस्कृति ही हिंसात्मक और अशिष्टवादी है और आरएसएस की ट्रेनिंग में यही सिखाया जाता है. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा बीजेपी की ऐसी मानसिकता पर तरस आता है ये बयान चिंतनीय है.
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- बीजेपी की यही संस्कृति - statement of kailash vijayvargiya
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान पर मंत्री गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की यही संस्कृति है और आरएसएस की ट्रेनिंग में यही सिखाया जाता है.
वहीं गोविंद सिंह ने पूरे मामले पर गृहमंत्री बाला बच्चन से चर्चा करने की बात कही है, और इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग करेंगे. बता दें कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में अपने समर्थकों के साथ माफियाओं के खिलाफ सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई से नाराज होकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. विजयवर्गीय का आरोप था कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सरकार बीजेपी के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों के साथ बहस हुई इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर शहर में संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो आज आग लगा देते इसी के बाद पूरा हंगामा खड़ा हुआ है.
बता दें कि शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था. राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार माफिया मुक्त प्रदेश मुहिम को राजनीतिक रंग दे रही है. उन्होंने कहा कि उनके पास 167 कांग्रेसियों की अवैध प्रॉपर्टी की लिस्ट है. जिन्हें वो उजागर करेंगे.