इंदौर। प्रदेश सरकार ने एक नए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिसके तहत पुलिस घर-घर जाकर एफआईआर लिखेगी. गृहमंत्री ने भोपाल में 'FIR आपके द्वार' सेवा की शुरुआत कर दी है. जिसका लाइव प्रसारण इंदौर मुख्यालय में किया गया. इंदौर में यह सुविधा पलासिया और हादोत थाने में शुरु की जाएगी.
सरकार ने की 'FIR आपके द्वार' सेवा की शुरुआत, घर बैठे दर्ज होगी FIR - Pilot project in indore
प्रदेश सरकार ने 'FIR आपके द्वार' सेवा की शुरुआत की है. जिसके तहत लोगों को FIR दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
इस सेवा के तहत सामान्य मामलों के लिए लोगों को अब थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए डायल 100 गाड़ी पर मामले की सूचना देनी होगी. जिसके बाद थाने से एआरवी फरियादी के घर पहुंचेगी. जहां मामले की एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ में सभी पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहे.
आमतौर पर अपराध से पीड़ित होने के बाद भी गरीब किन्हीं कारणों से थाने तक नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कुछ इसी तरह की समस्या बुजुर्गों और महिलाओं को भी होती है, जो थाने पर किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहते हैं. यही सब देखते हुए और समान्य अपराधों के तुरंत निराकरण के लिए इस सेवा को पायलेट प्रोजेक्ट की तरह शुरु किया गया है. आगे आने वाले समय में यदि इसके सकारात्मक परिणाम आते हैं तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.