इंदौर।मल्हारगंज थाना क्षेत्र (Malharganj Police Station) के किला मैदान में वीआईपी रोड (VIP Road Indore) पर बदमाशों ने रात करीब आठ बजे जमकर कोहराम मचाते हुए एक पान वाले को पीट-पीटकर मार डाला. घटना का वीडियो भी सामने आया है. आरोपियों ने सिगरेट के उधार 70 (Dispute For Cigarette) रुपयों के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. हालांकि राहगीरों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
सिगरेट के पैसों को लेकर हुआ था विवाद
घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्र नगर चौराहे (Ramchandra Nagar Choraha) की है. पिंटू नामक युवक चौराहे पर ही पान की दुकान चलाता है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पिंटू का सिगरेट के पैसों को लेकर बदमाशों से विवाद हुआ था, जिसके बाद बदमाश पिंटू को धमकी देकर चले गए.
आरोपियों ने लोहे की रॉड से किया हमला
दूसरे दिन बदमाश लोहे की रॉड के साथ उसकी दुकान पर आए और हमला बोल दिया और दुकान संचालक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने से पहले आरोपियों ने वीआईपी रोड पर जमकर हंगामा काटा और राहगीरों को भी परेशान किया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसी समय पुलिस (Indore Police) के जवान भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी इस घटनाक्रम को गंभीरता से नहीं लिया.