मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Google Celebrate Indore Paani Puri: गूगल ने गोलगप्पों का मनाया जश्न, डूडल पर डाली इंदौर के पानी पुरी की फोटो - गूगल के डूडल पर इंदौरी गोलगप्पे की फोटो

सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को भारत के लोकप्रिय 'स्ट्रीट फूड' पानी पुरी यानि गोलगप्पों का जश्न मनाने के लिए एक विशेष डूडल बनाया है. इसमें इंदौर के गोलगप्पों को जिक्र किया गया है.

Google celebrates world record
गूगल ने गोलगप्पों का मनाया जश्न

By

Published : Jul 12, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 6:03 AM IST

इंदौर। (PTI)सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को भारत के लोकप्रिय 'स्ट्रीट फूड' पानी पुरी यानि गोल गप्पों का जश्न मनाने के लिए एक विशेष डूडल बनाया है. जिस पर एक अनोखा ‘गेम’ खेलने का विकल्प भी मौजूद है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 2015 में आज ही के दिन एक रेस्तरां ने मास्टरशेफ नेहा शाह के मार्गदर्शन में सबसे अधिक 51 तरह के ‘पानी पुरी’ परोसने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

कई नामों से जाना जाते हैं गोल गप्पे: भारत के लोगों के दिलों में ‘पानी पुरी’ का एक विशेष स्थान है. देशभर के अलग-अलग शहरों में इसे अलग-अलग नाम से पहचाना जाता है, जैसे ‘पुचका’, ‘गोलगप्पे’ और ‘पानी के पतासे’. ‘डूडल’ की जानकारी देते हुए गूगल ने लिखा, "आज का गेम..डूडल पानी पुरी का जश्न मना रहा है. एक लोकप्रिय दक्षिण एशियाई ‘स्ट्रीट फूड’, जिसमें एक छोटी पूड़ी में आलू, छोले, मसालों या मिर्च के साथ कई तरह के स्वाद वाला पानी भरकर खाया जाता है".

यहां पढ़ें...

क्या डूडल: आपको बता दें, गूगल डूडल एक एनीमेशन है. जिसका इस्तेमाल दुनिया को अलग-अलग विषयों के बारे में एजुकेट करने के लिए किया जाता है. गूगल ने डूडल के जरिये पहले भी खूबसूरत एनिमेशन और मजेदार गेम्स के साथ कई पॉपुर फूड का जश्न मनाया है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details