इंदौर।इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. जहां होटल में चल रहे शादी समारोह दो पर्स चोरी हो गए. जिसमें सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नकदी थी. कनाडिया पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है.
विवाह समारोह से सोने चांदी सहित नकदी से भरा बैग चोरी - शादी समारोह से चोरी
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. विवाह समारोह में गिफ्ट और दो पर्स चोरी हो गए. जिसमें सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नकदी थी.
फरियादी ने बताया कि होटल प्राइड बायपास के मैरिज हाल से उसका व उसकी ननंद का पर्स चोरी हो गया है. जिसमें सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार की नकदी के अलावा लिफाफे भी थे. शादी समारोह में जो गिफ्ट आए थे वह भी चोर ले उड़े. वहीं घटना सामने आने के बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यह बात सामने आई कि वारदात को अंजाम देने वाले छोटे बच्चे हैं. जिन्होंने बड़ी सफाई से इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.