इंदौर । मध्यप्रदेश में सस्ती विमान सेवाएं आम लोगों को मुहैया कराने के लिए आज गो एयरवेज ने अपनी इंदौर से बेंगलुरु कोलकाता और अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू की है. सुबह 6:45 बजे बेंगलुरु से आई फ्लाइट का स्वागत इंदौर एयरपोर्ट पर वाटर कैनन से किया गया. इसके बाद आयोजित समारोह में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पहले यात्री के लिए बोर्डिंग पास जारी किया.
गो-एयरवेज का इंदौर को तोहफा, आज से शुरू की बेंगलुरु,अहमदाबाद फ्लाइट - गो एयरवेज
मध्यप्रदेश में सस्ती विमान सेवाएं आम लोगों को मुहैया कराने के लिए आज गो एयरवेज ने अपनी इंदौर से बेंगलुरु कोलकाता और अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू की है.
गो-एयरवेज ने शुरु की नई फ्लाइट सेवाएं
फिलहाल इंदौर में दिल्ली के लिए एयर इंडिया इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट प्रचालन में है. गो एयरवेज की फ्लाइट शुरू होने से अब देश के चार महत्वपूर्ण शहरों के लिए भी अतिरिक्त विमान सेवाएं आम लोगों को मुहैया हो सकेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार गो एयर का किराया भी प्रतिस्पर्धी है. जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा.