मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में PM मोदी आज वर्चुअली करेंगे Global Investor Summit का शुभारंभ, 20 देशों के निवेशक होंगे शामिल - 11 जनवरी से शुरु होगा इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट

इंदौर में चल रहे प्रवासी सम्मेलन का आज समापन हुआ है. वहीं 11 जनवरी से ग्लोबल इनवेस्टर समिट(Global Investor Summit) का शुभारंभ होने वाला है. यह समिट दो दिवसीय चलेगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे. (GIS In Indore)

global investors summit
ग्लोबल इनवेस्टर समिट

By

Published : Jan 11, 2023, 12:31 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 9:13 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट(Global Investor Summit) का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे होगा, जिसे पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके बाद समानांतर सत्र होंगे. पहले दिन दोपहर 2 बजे से 5 समानांतर सत्र होंगे. इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे. इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में 20 देशों के निवेशक शामिल होंगे. यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एण्ड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे. इसी दिन दोपहर 3 बजे से टेक्सटाईल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा.

कई सत्र किए जाएंगे आयोजित: समिट के पहले दिन ही शाम 4 से 5:30 बजे तक आईटी, पर्यटन, लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इन्फ्रा-स्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट विषय पर सत्र होंगे. विशेष सत्र ऑटो मोबाइल एण्ड ऑटो कम्पोनेंट विषय पर होगा. यह सत्र शाम 4:30 से 6 बजे के बीच होगा. समिट के दूसरे दिन निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र होंगे. सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्यप्रदेश से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिये वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्यप्रदेश कम्पलीट बिजनेस साल्यूशन और इण्डिया व इजराइल, यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश पर चर्चा होगी.

CM शिवराज बोले - MP का लक्ष्य 2026 तक भारत के GDP में 550 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान करना

दो दिवसीय चलेगा इंवेस्टर समिट:इसी दिन दोपहर 12:15 बजे से अगले समानांतर सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्यप्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्यप्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी. दूसरे दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच विशेष सत्र में मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप के लिये अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी. ग्लोबल इनवेस्टर समिट का समापन सत्र दूसरे दिन 12 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा. बता दें आज तीसरे दिन प्रवासी भारतीय सम्मलेन का समापन हुआ है. राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू इंदौर दौर पर आईं थीं, जहां उन्होंने प्रवासी सम्मेलन का समापन किया.

Last Updated : Jan 11, 2023, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details