इंदौर।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर (IIT Indore) के परिसर में आने वाले दिनों में ग्लोबल महामारी हब तैयार किया जाएगा, जिसके लिए संस्थान ने तैयारियां भी शुरू कर दीं हैं. आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन के अनुसार आईआईटी इंदौर ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान विभिन्न तरह के शोध कार्य किए. इसके साथ ही कोरोना महामारी पर अलग-अलग तरह की जानकारी भी एकत्र की गईं. कोरोना महामारी के साथ-साथ आईआईटी इंदौर द्वारा ब्लड कैंसर (Blood Cancer) जैसी बीमारी पर भी काम किया जा रहा है.
कई तरह की महामारियों को लेकर किया जाएगा शोध
आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन के अनुसार आईआईटी इंदौर ने ग्लोबल महामारी हब (Global pandemic hub) के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ यूनेस्को के साथ व अन्य कई समझौते किए हैं, जिसके आधार पर आईआईटी इंदौर के परिसर में ग्लोबल महामारी हब तैयार किया जाएगा. इसमें सभी तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी. इसे दूर करने के लिए शोध कार्य भी किया जाएगा. मुख्य तौर पर चिकन गुनिया, ब्लड कैंसर, कोरोना सहित ऐसी कई बीमारियों पर शोध कार्य किया जाएगा, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होती हैं.