मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पब में बैठकर रईसजादों को फंसाती थीं लड़कियां, ड्रग्स की लगाती थीं लत - लड़कियां अमीर लड़कों को फंसाती

इंदौर ड्रग्स मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि लड़कियां पब और रेस्टोरेंट में बैठकर अमीर लड़कों को फंसातीं थी फिर उनको ड्रग्स की लत लगातीं थी.

Aunty
आंटी

By

Published : Dec 24, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 4:45 PM IST

इंदौर।विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों आंटी सहित कई आरोपियों को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं पिछले 15 दिनों से आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपियों के द्वारा कई तरह के राज भी पुलिस को बताए गए हैं, जहां यह भी पता चला है कि इस गिरोह में कई लड़कियां शामिल थी और यह लड़कियां कई पबों और होटलों में जाकर अकेले बैठ जाया करते थे. फिर रईसजादों पर डोरे डालकर अपनी और आकर्षित करती थीं. इस दौरान जो इनके जाल में फंस जाता था, उसे वे ड्र्ग्स का नशा कर देती थीं. इस तरह से उन्होंने कई लोगों को निशाना बनाते हुए कई युवाओं को नशे की ओर धकेला है.

पब में लड़कियां रईसजादों को फंसाती थीं

पुलिस से पूछताछ में आंटी ने बताया कि उसके गिरोह में कई लड़कियां शामिल थी. यह लड़कियां इंदौर शहर के कई पब, होटल और रेस्टोरेंट में अकेले जाकर बैठ जाती थीं. फिर वहां पर अकेले बैठकर शराब पीती रहती थीं, इस दौरान अगर कोई हाईप्रोफाइल घर का लड़का इनके जाल में फंस जाता था. फिर उसे वह नशे की लत लगा देती थीं, इस तरह से इंदौर शहर के कई हाईप्रोफाइल युवाओं को इन लोगों ने इसी तरह से नशे की लत लगाई है.

रईसजादों को फंसाती थीं लड़कियां

पूछताछ में आरोपियों द्वारा कई और भी जानकारी दी जा रही है. इस गिरोह ने लड़कियों को इस तरह से ट्रेन कर रखा था कि वह आसानी से भी किसी भी हाईप्रोफाइल घर के युवा को अपनी ओर आकर्षित कर लेतीं थीं. यह भी बताया जा रहा है कि यह उन्हीं पब, रेस्टोरेंट और होटल में जाकर बैठती थीं. जहां पर पब होटल व रेस्टोरेंट संचालक इनसे मिले रहते थे. बकायदा वह रेस्टोरेंट और पब संचालक द्वारा इन्हें सिग्नल दिया जाता था. फिर यह उसी युवक को अपनी और आकर्षित करती थी.

पुलिस की गिरफ्त में आंटी

बता दें विजय नगर पुलिस पिछले 15 दिनों से आंटी व सागर जैन से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी पुलिस को मिली है. आज जहां आंटी की रिमांड खत्म हो रही है, उसे कोर्ट के समाने पेश कर एक बार फिर रिमांड की मांग पुलिस द्वारा की जा सकती है. वहीं सागर जैन की 26 दिसंबर तक के लिए रिमाड मिली हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अभी आरोपियों की और रिमांड की मांग कोर्ट के सामने कर सकती है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई सहित गोवा व अन्य राज्यों में भी आंटी व सागर जैन के कांटेक्ट मिले हैं. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details