इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से हुई. फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग हुई. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एक साल से कर रहा है दैहिक शोषण :युवती ने शिकायत में कहा है कि एक साल से शादी का झांसा देकर उससे शरीरिक संबंध बनाए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राहुल गांधी नगर में रहने वाली 21 वर्षीय टेलीकॉलिंग ऑपरेटर है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने यश बैरागी निवासी श्री राम नगर के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित युवती ने बताया कि सोशल साइट के जरिए आरोपी यश बैरागी से युवती की मुलाकात हुई थी.