मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, बेटी ने घर में रखी नगदी व गहने लिए और प्रेमी के साथ फुर्र हो गई - युवक और युवती कानपुर से बरामद

पिता गंभीर बीमारी से पीड़त हैं और बेटी पर इश्क का भूत सवार हो गया. पिता की परवाह किए बगैर वह घर में रखे एक लाख रुपए और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. पुलिस ने तीन माह बाद दोनों को बरामद कर लिया है. लेकिन लड़की वयस्क है. इसलिए पुलिस ने आगे की कार्रवाई नहीं की. (Girl furious with her lover) (Girl seized from Kanpur with lover)

Girl seized from Kanpur with love
इंदौर से प्रेमी संग भागी युवती

By

Published : Apr 19, 2022, 7:16 PM IST

इंदौर।इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती तीन माह पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. जब अलसुबह पिता और घर के अन्य सदस्य उठे तो देखा कि घर में रखे रुपए और अन्य जेवरात गायब थे. इसके बाद जब युवती को खोजा तो जानकारी लगी कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इसके बाद पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने युवती और उसके मंगेतर को कानपुर से बरामद कर लिया है.

इलाज के लिए घर में रखी थी राशि :युवती के पिता ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे थे. इलाज के लिए घर में राशि रखी थी. इधर, बेटी के सिर पर प्यार भूत चढ़ गया. वह अपने नजदीकी रिश्तेदार के साथ घर में रखे रुपए और जेवर लेकर भाग निकली. तीन माह बाद पुलिस ने युवक और युवती को कानपुर से बरामद कर लिया. चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद न्यू फ्रेंड कॉलोनी में रहने वाली एक व्यक्ति की बेटी पिछले 3 महीने से लापता थी. पीड़ित ने बताया कि उन्हें ब्लैक फंगस की बीमारी हो गई थी. ऑपरेशन करवाना था. इसके लिए पैसों का इंतजाम किया था.

दो बच्चे के पिता ने इकतरफा इश्क में युवती को मारी गोली, खुद को भी गोली मारकर खत्म किया

युवती बालिग है, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई नहीं की :युवती के पिता ने बताया कि एक लाख रुपये घर में रखे थे. इसके अलावा घर के जेवर भी रखे हुए थे. इसी दौरान युवती अचानक लापता हो गई. घर में रखा पैसा और जेवर भी गायब हो गए. उन्होंने चंदननगर पुलिस को शिकायत की. पुलिस लड़की को खोज रही थी. इसी दौरान फरियादी पक्ष ने पुलिस को बताया कि उसका नजदीकी रिश्तेदार सोहन भी गायब है. पुलिस ने उसके बारे में जानकारी निकाली. पता चला कि युवक कानपुर के पास उन्नाव में है. इसके बाद पुलिस कानपुर पहुंची. वहां युवक और युवती मिल गए. दोनों को चंदननगर पुलिस लेकर आई है. चूंकि युवती बालिग है. अतः पुलिस इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई युवक के खिलाफ नहीं कर पाई है. (Girl furious with her lover) (Girl seized from Kanpur with lover)

ABOUT THE AUTHOR

...view details