इंदौर।कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. युवती और उसके अपहरणकर्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार कनाड़िया क्षेत्र में एक युवती को अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं की लोकेशन के आधार पर पुलिस घेराबंदी कर रही है. (kidnaping in indore)
कार से किया अपहरणः जानकारी के अनुसार, कार ड्राइवर इंदर चौधरी निवासी पीपल्याकुमार निपानिया रोड की इनोवा कार में युवती अपनी साथी दोस्त के साथ इवेंट के काम से जा रही थी. ड्राइवर युवती को कनाड़िया रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी लेकर जा रहा था. सेवाकुंज अस्पताल के पास एक अन्य कार चालक ने उनकी कार के सामने कार सामने अड़ाई. उसमें से रितेश राजपूत निवासी पालदा और उसके साथी उतरे. (girl abducted in indore)
ड्राइवर के साथ की मारपीटः आरोपियों ने दोनों युवतियों और ड्राइवर के साथ मारपीट की. बाद में आरोपी एक युवती को कार में अगवा करके ले गए. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता इंदर की इनोवा कार की चाबी भी ले गए. इंदर अन्य लड़की के साथ जैसे-तैसे कनाड़िया थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रातभर आरोपियों की घेराबंदी की. (indore police investigation)
कार क्लीनिंग से चोर बनने तक का सफर! फ्लाइट से चुराने आता था लग्जरी गाड़ियां, दो दर्जन पुलिसकर्मी कराए सस्पेंड, गिरफ्तार
एक संदिग्ध सुबह-सुबह पुलिस के हाथ आ गया, लेकिन युवती का पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि आरोपी रितेश युवती का कई दिनों से पीछा भी कर रहा था. हालांकि यह बात सामने आ रही है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से पहचानते हैं. पुलिस टीम लगातार अपहरणकर्ताओं के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है. डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया रितेश और युवती के पहले से आपस में सम्बंध हैं, जहां पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई है. लड़की ने रितेश से शादी की है. पुलिस ने रितेश के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.