इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में स्थित मेडीकैप्स कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है, जोकि ब्लैकमेलिंग से परेशान थी. पीड़िता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
मेडिकैप्स कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग - इंदौर न्यूज
इंदौर के मेडिकैप्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी, पीड़िता को उसका ही साथी लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था.
घटना इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र के मेडिकैप्स कॉलेज की बताई जा रही है, जहां पढ़ने वाली छात्रा को उसी के साथ पढ़ने वाला युवक ब्लैकमेल कर रहा था. छात्रा और युवक के बीच पहले अच्छे संबंध थे, इसी दौरान आरोपी युवक ने छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए, जिनके आधार पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था.
ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. घटना की सूचना के बाद तत्काल कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रा के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.