इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई कारोबारी निवास करते हैं. इसी के चलते कई कारोबारी अपने शौक के चलते अलग-अलग तरह की कार भी ला रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एक चॉकलेट कंपनी के मालिक के लड़के ने जर्मन कार मंगवाई है, जो मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. सम्भवतः यह इंदौर की पहली कार है जो इतनी स्पीड में चलती है. (high speed unique car in indore)
उद्योगपति के बेटे ने खरीदी कारः स्पीड स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में फेमस जर्मन कार अब इंदौर पर की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है. इंदौर के युवा उद्योगपति संस्कार दरयानी लेकर आए हैं. यह कार पूरी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक है. इसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ के आसपास है. अगर लुक में देखें तो यह तरीके से स्पोर्ट्स कार की तरह नजर आती है. वहीं इसकी स्पीड भी पलक झपकते ही मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. (indore businessman bought germany car)
जापान से भारत आई कारः जापान से आई यह कार भारत की दूसरी, लेकिन इंदौर की पहली कार है जो कार्बन फाइबर और जेड ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ बनी है. यह सुपर कार की श्रेणी में आती है. इस कार में अलग-अलग तरह के कई फीचर मोजूद हैं. इसे स्पेशल ऑर्डर में तकरीबन 8 माह में तैयार करवाया गया है. इसके बाद इसे इंदौर लाया गया. (germany car feature)