मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gavaskar-Border Trophy: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच - इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा तीसरा टेस्ट मैच

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी एवं मिनी मुंबई इंदौर के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी इंदौर को मिल गई है. पहले यह मैच हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना था.

gavaskar border trophy 3rd test
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच

By

Published : Feb 13, 2023, 6:51 PM IST

इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरिज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल इस समय हिमाचल में जोरदार ठंड पड़ रही है. जिसके चलते धर्मशाला का ग्राउंड अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है. इसी कारण तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने बदल दिया है.अब यह तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा. इसके पहले दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा.

Indore ODI India vs New Zealand: मेजबानी के लिए तैयार होल्कर स्टेडियम, सुरक्षा में तैनात होंगे डेढ़ हजार जवान

अंतिम टेस्ट के स्थान में नहीं होगा परिवर्तनःभारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के अनुसार हिमाचल क्रिकेट एसोसियेशन ने आउटफील्ड तैयार नहीं होने के कारण मैच आयोजित करने में असमर्थता जतायी थी. इसी कारण उक्त मैच को इंदौर स्थानांतरित किया गया है.जय शाह के अनुसार बाकी चौथा टेस्ट मैच पूर्व घोषणा के अनुसार अहमदाबाद में ही होगा. यह मैच 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा. जहां एक ओर हिमाचल क्रिकेट प्रेमियों को यह मैच स्थानांतरित होने से निराशा हो रही है. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच तोहफे के रूप में आया है.

धर्मशाला में Ind Vs Aus टेस्ट मैच की मेजबानी पर छाए संकट के बादल, BCCI लेगा अंतिम फैसला

क्यूरेटर को करनी होगी मशक्कतः इंदौर के होल्कर स्टेडियम का विकेट वैसे तो बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसके बावजूद इस विकेट पर चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों के लिए भी संभावना बनी रहती है. यहां खेले गए पिछले मैचों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि अधिकतर हाई स्कोरिंग वनडे मैच ही हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ पिछला एकदिनी मुकाबला भी कुछ इसी तरह हुआ था. इस लिहाज से देखा जाए तो क्यूरेटर को यहां टेस्ट मैच के लिए विकेट तैयार में काफी मशक्कत करनी होगी. इस मैच के लिए विकेट तैयार करने को उनके पास महज दो सप्ताह यानी एक पखवारा ही बचा है. इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही अधिक फायदा मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details