इंदौर। शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब भोलाराम उस्ताद मार्ग क्षेत्र में एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, घटना के वक्त महिला चाय बना रही थी, बीते दिनों हीरा नगर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, साथ ही आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. दूसरी घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के परिवार में हुई.
चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 4 बच्चे गंभीर रुप से घायल - Gas cylinder explosion
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में स्थित एक घर में चाय बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिससे घर में मौजूद चार से पांच बच्चे घायल हो गए.
![चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 4 बच्चे गंभीर रुप से घायल Gas cylinder explosion](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6247665-thumbnail-3x2-img.jpg)
बताया जा रहा है कि परिवार की एक महिला अन्य सदस्यों के लिए चाय बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर में अचानक से लीकेज होने लगा और देखते ही देखते गैस सिलेण्डर में विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद चार से पांच बच्चे उसकी चपेट में आ गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. विस्फोट की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने 108 के माध्यम से बच्चों को एमवाय हॉस्पिटल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
घटना की जानकारी एमवाय प्रबंधक ने भंवरकुआं पुलिस को दे दी है, इंदौर में गैस की टंकी में विस्फोट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, अब देखना होगा कि आने वाले समय में विस्फोट की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न गैस एजेंसी और पुलिस किस तरह के कदम उठाती है.