इंदौर। इंदौर की एक होनहार बेटी ने इंदौर का नाम देश भर में रोशन किया है. इंदौर की गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से बड़ी स्कॉलरशिप मिली है. 4 वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स के लिए गरिमा को दो करोड़ 40 लाख की स्कालरशिप मिली है. इतनी बड़ी स्कॉलरशिप पाने वाली वे प्रदेश की पहली छात्रा है.
अंग्रेजी भाषा के शोध परक अध्यन के लिए मिली स्कॉलरशिप
शहर के लोकमान्य विद्या निकेतन की कक्षा 12वीं की छात्रा गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से इंग्लिश भाषा के शोध परक अध्ययन के लिए दो करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा को शुरू से ही अंग्रेजी भाषा के प्रति लगाव था अपने लगाव और फोकस के माध्यम से गरिमा ने यह मुकाम हासिल किया है. गरिमा ने डार्टमाउथ विश्वविद्यालय की चयन प्रक्रिया में शामिल होकर जब सभी मापदंडों को पूरा किया तो उन्हें सफलता हासिल हुई है. गरिमा को वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन ने भारत के लिये अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है.
10वीं कक्षा में लिख चुकी है नॉवेल
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली गरिमा शुरु से ही प्रतिभावान रही है. गरिमा जब 10वीं कक्षा में थी, तब गरिमा द्वारा एक इंग्लिश नोबेल इंपॉसिबल गर्ल एंड द बुक ऑफ एन्शियंट मैजिक लिख चुकी है. जिसे एक अमेरीकी पब्लिशर ने प्रकाशित किया था. इसके अलावा गरिमा एक और किताब भी लिख चुकी है. डार्टमाउथ द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के लिए इंटरनेट के माध्यम से गरिमा द्वारा तैयारी की गई थी और चयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के बाद उन्हें यह स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा अपना ग्रेजुएशन पूरा कर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है.