इंदौर।आपने चमचामाते साफ-सुधरे रेलवे स्टेशन तो खूब देखे होंगे, लेकिन क्या आपने स्टेशन पर गार्डन देखा है. क्या आपने देखा है कि हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच बने स्टेशन पर ट्रेन जाकर रुके. जी हां देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ग्रीन स्टेशन कॉन्सेप्ट के तहत यह संभव हो सका है. रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच में गंदगी और तमाम तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए रेलवे प्रशासन ने इंदौर में सुंदर गार्डन विकसित किया है. इस स्टेशन पर जब ट्रेन आकर रुकेगी तो यात्रियों को अहसास होगा कि उनकी ट्रेन किसी गार्डन के बीच में आकर रुकी है.
अब प्लेटफॉर्म पर गार्डन का आनंद ले सकेंगे पैसेंजर
देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार इंदौर जंक्शन अब देश भर से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही गार्डन का अहसास करा रहा है. यहां रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच खाली पड़े जमीन पहले झाड़ियों, गंदगी और चूहों का ठिकाना था, लेकिन अब उस स्थान पर सुंदर गार्डन विकसित कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन की कई सालों की मेहनत के बाद जो गार्डन यहां विकसित किया गया है वह यात्रियों को भी खुशनुमा एहसास करा रहा है. करीब 500 मीटर लंबे और करीब 100 फीट चौड़े गार्डन में तरह-तरह के फूल वाले पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा कारपेट घास लगाई गई है, जिस पर यात्री आसानी से चल सकते हैं.
वोट के लिए नाचने लगे नेताजी ! देखिए मंत्री तुलसी सिलावट का 'चुनावी डांस'
दो प्लेटफॉर्म के बीच खाली पड़ी जमीन पर गार्डन
इस गार्डन में कबाड़ का उपयोग करके तरह-तरह के पात्र तैयार किए गए हैं जो अलग-अलग थीम पर यात्रियों को ट्रैक के बीच में लुभाते नजर आ रहे हैं जो फूल यहां लगाए गए हैं, वह मौसमी होने के कारण हर सीजन में यहां रंगत बिखेर रहे हैं. इसके अलावा पौधे भी ऐसे लगाए गए हैं, जो प्रदूषण और गर्मी का आसानी से सामना कर सकें. साथ ही रेलवे स्टेशन को प्रदूषण मुक्त रख सकें.
दो प्लेटफॉर्म के बीच तैयार किया गया गार्डन थकान मिटाने की पैसेंजर फ्रेंडली मुहिम
रेल में सफर करके आने वाले यात्रियों के लिए भी यह पैसेंजर फ्रेंडली मुहिम बताई जा रही है. ऐसा ही एक स्टेशन केरल के अल्वा में है जहां एक महिला रेल कर्मचारी ने स्टेशन पर खाली बोतलों का उपयोग करके ट्रैक के बीच में सुंदर फूलों की क्यारी विकसित की थी. रेलवे ने केरल में किए गए इस प्रयास को उस दौरान काफी सराहा था. हालांकि अब इंदौर में ट्रैक के बीच में ही गार्डन विकसित कर दिया गया है.यह मध्यप्रदेश में रेलवे की पहली अनूठी पहल है. हालांकि इंदौर के बाद अब रेल प्रशासन की कोशिश है कि नया ट्रैक जहां भी बनेगा उसमें यदि दोनों ट्रक के बीच में गार्डन के लिए निर्धारित भूमि उपलब्ध रहती है तो ऐसे ट्रैक पर भी गार्डन विकसित करने पर विचार किया जाएगा रेल प्रशासन के मुताबिक नए ट्रैक फतेहाबाद उज्जैन के बीच भी संभव है ऐसा ही एक गार्डन विकसित किया जाए जिससे कि लंबी दूरी के यात्रियों को स्टेशन पर आकर सुकून मिल सके.
सीएम शिवराज ने गाया महंगाई डायन खाए जात है का गाना, झूमे बीजेपी के मंत्री और नेता, जाने वायरल वीडियो का सच
यात्री बोले हर स्टेशन पर बनाया जाए गार्डन
इस गार्डन को देखकर इंदौर समेत बाहर से आने वाले यात्री अब इस तरह के गार्डन अन्य रेलवे जंक्शन एवं स्टेशनों पर भी चाहते हैं, जिससे कि स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक के बीच में बहने वाली गंदी नालियों के अलावा नीरस और उबाऊ माहौल से मुक्ति मिल सके. साथ ही रेलवे ट्रैक के बीच में हमेशा रहने वाली गंदगी को मिटाने की पहल भी की जा सके.