इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां खुलेआम धारदार हथियार लेकर बदमाशों ने आतंक मचाया. शराब के नशे में धुत इन बदमाशों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की, साथ ही दुकानदारों से पैसे भी छीन लिए. इसके अलावा दो युवकों को चाकू मारने की बात भी सामने आई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नामजद अपराधी हैं, जिन पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 आरोपियों की पहचान हो गई है, जिनमें सोनू, पंडित, लकी और गिरीश के नाम शामिल हैं, जबकि कुछ आरोपी अज्ञात हैं.