मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के गिरोह ने व्यापारी से ठगे दो लाख रुपये, क्राइम ब्रांच ने पकड़े आरोपी

इंदौर में कानपुर के एक गिरोह ने व्यापारी से दो लाख रुपये की ठगी कर ली. इसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से की. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jan 28, 2022, 3:16 PM IST

इंदौर।कानपुर के एक ठग गिरोह ने इंदौर में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (crime in indore)

फर्जी फर्म बनाकर दिया वारदात को अंजाम
कानपुर के रहने वाले एक युवक ने सोशल मिडिया के जरिये एक फर्जी फर्म बनाकर देश भर के अलग-अलग व्यापारियों के साथ अलग-अलग वस्तुओं को सेल करने के नाम पर लाखों रुपए का चुना लगाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत व्यपारी ने क्राइम ब्रांच इंदौर को दी. (fraud in indore)

व्यापारी से ठगे दो लाख रुपये
क्राइम ब्रांच ने शिकायत के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर ले आई है. आरोपी ने इंदौर के व्यपारी के साथ 13 टन शक्कर की खरीदारी के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की थी. (indore police arrested accused)

MP में बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम! रानी कमलापति के बाद अब इस बड़ी शख्सियत के नाम पर होगा नया स्टेशन

आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार भी जब्त की है, जिस पर पुलिस लिखा है. पुलिस की केप गाड़ी में रखकर आरोपी लोगों को डराता धमकाता भी था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details