इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एटीएम फ्रॉड कर पब्लिक सेक्टर की बैंकों के साथ धोखाधड़ी करता था. पांचों बदमाश निजी कार से हरियाणा से इंदौर आकर वारदात करने की फिराक में थे. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को एटीएम डकैती की योजना बनाते पकड़ा है. आरोपियों से अलग-अलग बैंकों के कुल 36 एटीएम कार्ड जब्त हुए हैं.
आरोपी हरियाणा के पलवल से निजी कार से इंदौर और उज्जैन आकर वारदात करते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सांवेर रोड स्थित एटीएम पर डाका डालने की योजना बना रहे हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से हरियाणा के नंबर की एक मारुति ऑल्टो कार, 36 एटीएम कार्ड और नकली पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों से एटीएम छीनकर भी वारदात को अंजाम दिया करते थे.