मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम फ्रॉड करने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 36 एटीएम किए जब्त - Gang of ATM fraud

इंदौर में बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में एटीएम फ्रॉड करने वाला गिरोह . आरोपियों के पास से जब्त किए गए 36 एटीएम कार्ड.

एटीएम फ्रॉड करने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 8:23 PM IST

इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एटीएम फ्रॉड कर पब्लिक सेक्टर की बैंकों के साथ धोखाधड़ी करता था. पांचों बदमाश निजी कार से हरियाणा से इंदौर आकर वारदात करने की फिराक में थे. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को एटीएम डकैती की योजना बनाते पकड़ा है. आरोपियों से अलग-अलग बैंकों के कुल 36 एटीएम कार्ड जब्त हुए हैं.

एटीएम फ्रॉड करने वाले बदमाश गिरफ्तार

आरोपी हरियाणा के पलवल से निजी कार से इंदौर और उज्जैन आकर वारदात करते थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सांवेर रोड स्थित एटीएम पर डाका डालने की योजना बना रहे हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से हरियाणा के नंबर की एक मारुति ऑल्टो कार, 36 एटीएम कार्ड और नकली पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों से एटीएम छीनकर भी वारदात को अंजाम दिया करते थे.

इस तरह ठगते थे बैकों को

दरअसल आरोपी एटीएम से पैसे निकालते समय पैसे बाहर आते ही मशीन को बंद कर देते थे. जिससे मशीन में ट्रांजैक्शन एरर जनरेट हो जाता था. इस एरर की शिकायत आरोपियों के द्वारा बैंक के टोल फ्री नंबर पर की जाती थी और ट्रांजिशन करते समय पैसे एटीएम मशीन में ही रह जाने और अकाउंट से पैसे कट जाने जैसी शिकायतें दर्ज कराई जाती थीं. इन शिकायतों के आधार पर आरोपी बैंकों से भी रिफंड ले लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details