मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के साथी शूटर को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल लेकर तलाश रहा था शिकार - gang member of gangster shakeer chacha arrested

इंदौर पुलिस ने गैंगस्टर शाकिर चाचा के साथी शूटर को एक अस्पताल से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

gangster shakeer chacha
गैंगस्टर शाकिर चाचा का साथी शूटर गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2020, 10:10 PM IST

इंदौर। गैंगस्टर शाकिर चाचा के साथी शूटर को छतरीपुरा पुलिस ने एक अस्पताल से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए बदमाश ने रीवा में बंद एक बदमाश से सुपारी लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए गोली चलाई थी, तभी से आरोपी रीवा से फरार होकर इंदौर में घूम रहा था, जिसके बाद रीवा पुलिस ने इंदौर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और अब रीवा ले जाएगी.

गैंगस्टर शाकिर चाचा का साथी शूटर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जफर इंदौर के एक अस्पताल में पिस्टल लेकर घूम रहा है, उसी सूचना के आधार पर छत्रीपुरा पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जब इस बात की जानकारी रीवा पुलिस को लगी तो रीवा पुलिस भी उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने इंदौर पहुंच गई, अब रीवा पुलिस उससे अन्य मामलों में पूछताछ करेगी.

गैंगस्टर शाकिर चाचा ने इंदौर में कई हत्या और अपराधों को अंजाम दिया था और एक मामले में जेल में बंद था, लेकिन इंदौर जेल में बंद होने के बाद भी वह इंदौर में कई अपराधों को अंजाम दे रहा था. इसी को देखते हुए उसको इंदौर की जेल से रीवा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन रीवा जेल में बंद होने के बाद भी वह अपना गैंग चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details