इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था. इस मामले में पुलिस को एक और कामयबी मिली है. पुलिस ने गिरोह के दो फरार सरगना को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सेक्स रैकेट के 2 सरगना सूरत से गिरफ्तार, 30 विदेशी युवतियों को पुलिस ने छुड़ाया - indore news
इंदौर में पुलिस ने कुछ दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया था. अब पुलिस ने इस मामले में गिरोह के दो फरार सरगना को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पिछले दिनों एमआईजी, विजयनगर सहित लसूडिया थानों की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस दौरान 30 से अधिक बांग्लादेश की युवतियों को पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया था. इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों की लिंक गुजरात से जुड़ने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.
इस मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासा करते हुए कहा कि बांग्लादेश की युवतियों को बाकायदा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यहां रखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गिरोह के मुख्या आरोपियों के गुजरात में छुपे होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर गुजरात भेजी थी, जहां से गिरोह के मास्टर माइंड बताये जा रहे टीटू बंगाली और आरुष सैय्यद को सूरत से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है. जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.