इंदौर।22 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इस बार आप चाहे तो सिर्फ ईको फ्रेंडली नहीं बल्कि शास्त्रोक्त सामग्री और विधि से मंत्रोच्चार के बीच बने माटी के गणेश से गणेशोत्सव मना सकते हैं.
इन गणेश मूर्ति में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गिलोय सहित कई औषधियों का उपयोग किया गया है. साथ ही गणेश प्रतिमा के साथ मास्क और सेनिटाइजर देकर कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया जा रहा है. शास्त्रोक्त से माटी की मूर्तियां बनाने के लिए वेद और शास्त्र के विद्वानों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है.
76 औषधियों से निर्मित गणेश मूर्तियां
दरअसल पुराणों और शास्त्रों में मिट्टी से बनीं गणेश भगवान की प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन का उल्लेख किया गया है. इसी के मद्देनजर इंदौर में बन रहे इन प्रतिमाओं को बनाने के लिए मिट्टी में गाय का गोबर, 5 पवित्र नदियों का जल, सात तीर्थो की मिट्टी, पंचगव्य, पंचामृत, दुर्वा सहित कुल 76 औषधियों के अर्क को मंत्रों से तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है उस स्थान पर 24 घंटे गणपति के मंत्र का उच्चारण सदा चलता रहता है, ताकि मंत्र के पॉजिटिव वाइब्रेशन मूर्ति में समा सकें.
शास्त्रों के अनुरूप बनीं हैं मूर्तियां
शास्त्रों के अनुसार इन गणेश प्रतिमाओं में शक्ति और ऊर्जा का समावेश है. इन प्रतिमाओं को गणेश उत्सव के बाद अगर घर में ही किसी बर्तन में विसर्जित कर दिया जाए तो ये प्रतिमा 10 से 15 मिनट के अंदर ही पूरी तरह विसर्जित हो जाएंगी और इस पानी को जब किसी छोटे पौधे में डाल दिया जाए तो उस पौधे की बढ़त दोगुनी तेजी से होगी.
क्योंकि इस गणेश प्रतिमाओं में 76 औषधियों का अर्क मिला हुआ है. जिनमें कोरोना से बीमारियों में कारगर साबित हो रही गिलोय भी शामिल है. इस प्रतिमा को देते समय मास्क और सेनिटाइजर भी दिया जा रहा है. '2 गज की दूरी है जरूरी और मास्क लगाना है जरूरी' जैसे जागरूकता की बात भी बताई जा रही है.