इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक त्योहारों के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वहीं इसी कड़ी में इंदौर में भी धार्मिक त्योहारों के आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हो सकेंगे. इस संबंध में इंदौर जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण इंदौर जिले में पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था. कोई भी धार्मिक कार्य, त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जा सकेगा. साथ ही ना कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जा सकेगी, सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी, ताजिए आदि की स्थापना नहीं की जा सकेगी. सभी आमजनों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने घरों में पूजा-उपासना करें.
मूर्तियों का विसर्जन, नदी और तालाबों में नहीं होगा
गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी आदि में नहीं किया जा सकेगा. बिलावली तालाब, पिपल्यापाला तालाब, सिरपुर तालाब, जवाहर टेकरी, यशवंत सागर आदि समस्त जल आपूर्ति स्थलों पर प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
एसडीएम, सीएसपी एवं जोनल अधिकारी या मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद से समन्वय कर प्रत्येक वार्ड में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए एकत्रीकरण हेतु स्थल का चयन कर व्यवस्था बनाएंगे.
उक्त स्थल पर नगर निगम गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए एकत्रित करेगा, ये प्रतिमाएं संबंधित व्यक्ति द्वारा स्वयं ही निजी वाहन से इन एकत्रीकरण केन्द्रों पर पहुचांई जा सकेगी, मूर्तियां पहुंचते समय भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी, समूह के रूप में नहीं जाएंगे और ढोल इत्यादि का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.