इंदौर।फिल्म अभिनेता सनी देओल की नई मूवी गदर 2 वाकई में गदर मचाए हुए है. इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को इंदौर स्थित विंडासा ओपन ड्राइव थिएटर में फिल्म देखने के लिए लोग अजीब व अनूठे तरीके से पहुंचे. इस दौरान ट्रकों व जेसीबी जैसे 14 वाहनों में सिनेमाप्रेमी फिल्म देखने पहुंचे. इनमें से कई लोगों को फिल्म का टिकट हासिल नहीं हो सका. इसके बाद भी सभी लोगों ने ओपन थियेटर में गदर 2 का लुत्फ उठाया. इन लोगों इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
22 साल बाद गदर का अगला पार्ट :सनी देओल की फिल्म गदर 2 पहले की मूवी गदर जैसा ही क्रेज पब्लिक के बीच बनाए हुए है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है. रिलीज होते ही सारे सिनेमाघर फुल जा रहे हैं. देशप्रेम से ओतप्रोत इस फिल्म का कलेक्शन गजब हो रहा है. फिल्म में एक्टिंग भी सनी देओल ने कमाल की है. गदर फिल्म आज से 22 साल पहले आई थी. तारा सिंह के रूप में सनी देओल का किरदार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तारा सिंह व सकीना की जोड़ी पर्दे पर हिट हो रही है.