मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gadar2 Craze: सनी देओल की फिल्म देखने ट्रक व जेसीबी से थियेटर पहुंचे लोग, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंजा सिनेमाघर - लेबर पहुंची सिनेमाघर

सनी देओल की नई फिल्म गदर 2 (Gadar 2 Craze) को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. इंदौर में इस फिल्म को देखने के लिए लोग शनिवार को ट्रक व जेसीबी के साथ पहुंचे. इस दौरान जमकर ढोल-नगाड़े बजे. ये सिनेमा प्रेमी इंदौर के ओपन थिएटर में लगी फिल्म गदर 2 को देखने पहुंचे. इस दौरान इन लोगों ने जमकर डांस किया.

Gadar 2 Craze
सनी देओल की फिल्म देखने ट्रक व जेसीबी से थियेटर पहुंचे लोग

By

Published : Aug 19, 2023, 7:38 PM IST

सनी देओल की फिल्म देखने ट्रक व जेसीबी से थियेटर पहुंचे लोग

इंदौर।फिल्म अभिनेता सनी देओल की नई मूवी गदर 2 वाकई में गदर मचाए हुए है. इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को इंदौर स्थित विंडासा ओपन ड्राइव थिएटर में फिल्म देखने के लिए लोग अजीब व अनूठे तरीके से पहुंचे. इस दौरान ट्रकों व जेसीबी जैसे 14 वाहनों में सिनेमाप्रेमी फिल्म देखने पहुंचे. इनमें से कई लोगों को फिल्म का टिकट हासिल नहीं हो सका. इसके बाद भी सभी लोगों ने ओपन थियेटर में गदर 2 का लुत्फ उठाया. इन लोगों इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

22 साल बाद गदर का अगला पार्ट :सनी देओल की फिल्म गदर 2 पहले की मूवी गदर जैसा ही क्रेज पब्लिक के बीच बनाए हुए है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है. रिलीज होते ही सारे सिनेमाघर फुल जा रहे हैं. देशप्रेम से ओतप्रोत इस फिल्म का कलेक्शन गजब हो रहा है. फिल्म में एक्टिंग भी सनी देओल ने कमाल की है. गदर फिल्म आज से 22 साल पहले आई थी. तारा सिंह के रूप में सनी देओल का किरदार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तारा सिंह व सकीना की जोड़ी पर्दे पर हिट हो रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

लेबर पहुंची सिनेमाघर :फिल्म का क्रेज इससे समझा जा सकता है कि लोग अनोखे तरीके से सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. शनिवार को इंदौर में लोग ट्रक व जेसीबी लेकर फिल्म देखने पहुंचे तो लोग इस नजारे को देखते रह गए. बताया जाता है कि ये सभी दर्शक लेबर हैं. इन्होंने अपने ठेकेदार से गदर 2 देखने की इच्छा जाहिर की तो ठेकेदार ने लेबर को ट्रक और जेसीबी में भरकर फिल्म दिखाने के लिए थिएटर भेजा. बता दें कि सनी देओल की ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने से फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details