मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit 2023: यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का हुआ आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री हुए शामिल - इंदौर में जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम

मध्यप्रदेश के इंदौर में जी-20 समिट की तीन दिवसीय बैठक होना. वहीं पहले दिन कृषि समूह की बैठक के बाद यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन हुआ. जिसमें एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हुए.

G 20 Summit 2023
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 6:15 PM IST

जी 20 समिट बैठक में मंत्री मोहन यादव

इंदौर। G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत द्वारा की जा रही है. G-20 को लेकर कई कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं. g20 सम्मेलन में विभागों के साथ विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया है. इसमें 75 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश के चार विश्वविद्यालय शामिल हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में g20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हुए.

कृषि व अन्य मामलों पर भी छात्रों से चर्चा:G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद् और छात्र शामिल हुए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं से कृषि व अन्य मामलों पर चर्चा की गई है. पूर्व में भी जी-20 सम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. वर्तमान में छात्रों को इससे जोड़ा जा रहा है और इसकी जानकारी दी जा रही है.

G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी

कांग्रेस के अंदर उड़ रही कमलनाथ की हंसी:मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने के बयान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. सत्ता गंवाने के बाद कमलनाथ पार्टी पर कब्जा जमाने का प्रेस कर रहे हैं. एक तरफ जहां कमलनाथ या कह चुके हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे पर कांग्रेसी उसे मानने को तैयार नहीं है. उनका अपना मामला है. जब उनका एक वरिष्ठ नेता यह कह रहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो कांग्रेसी क्यों नहीं मानते, कांग्रेस के अंदर कमलनाथ की हंसी उड़ रही है.

G-20 Summit: इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, हेरिटेज वॉक का आनंद लेंगे मेहमान

भारत में 55 स्थानों पर जी-20 की बैठक: बता दें इंदौर में 13 से 15 फरवरी तक जी-20 कृषि समूह की बैठक बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में होगी. जी-20 बैठक को लेकर शहर में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मुख्य मंच है. इसमें 19 देश और यूरोपीय यूनियन सदस्य हैं. इसकी अध्यक्षता 30 नवंबर 2023 तक भारत के पास है. भारत में 55 स्थानों पर जी-20 की बैठक होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details