इंदौर। G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत द्वारा की जा रही है. G-20 को लेकर कई कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं. g20 सम्मेलन में विभागों के साथ विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया है. इसमें 75 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश के चार विश्वविद्यालय शामिल हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में g20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हुए.
कृषि व अन्य मामलों पर भी छात्रों से चर्चा:G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद् और छात्र शामिल हुए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं से कृषि व अन्य मामलों पर चर्चा की गई है. पूर्व में भी जी-20 सम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. वर्तमान में छात्रों को इससे जोड़ा जा रहा है और इसकी जानकारी दी जा रही है.
G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी