मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit: इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, हेरिटेज वॉक का आनंद लेंगे मेहमान - इंदौर एडब्ल्यूजी बैठक

इंदौर जी-20 के कृषि कार्य समूह की पहली बैठक के लिए तैयार है. जी-20 समूह की पहली बैठक 13 से 15 फरवरी 2023 के बीच होगी. यह बैठक 3 दिवसीय होगी.

g 20 summit in india
इंदौर में जी 20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक

By

Published : Feb 12, 2023, 10:35 PM IST

इंदौर। भारत जी-20 की अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (AWG) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (ADM) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पहला एडीएम, तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान इंदौर में आयोजित किया जाएगा. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. बैठक के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के स्टॉल इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण होंगे.

G-20 Meeting: पारंपरिक तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, खजुराहो में बना 'आदिवासी विलेज'

सत्र का दूशरा और तीसरा दिन: कृषि कार्य समूह के पहले एडीएम के दौरान, कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए पहले दिन द्विपक्षीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. दूसरे दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति होगी. जिसके बाद भाग लेने वाले सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सामान्य चर्चा होगी. तीसरा दिन AWG के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा. यह एक तकनीकी सत्र होगा जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी.

Indore G-20 Meeting : पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार से ज्यादा जवान होंगे तैनात

ये देश लेंगे सम्मेलन में भाग: आयोजन के दौरान प्रतिनिधियों को राजवाड़ा पैलेस की हेरिटेज वॉक और मांडू किले के भ्रमण के माध्यम से समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा. गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रदर्शन भारतीय व्यंजनों और संस्कृति का स्वाद प्रदान करेंगे. इस आयोजन में मेज़बान भारत के साथ फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, जापान, इंडोनेशिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ़्रीका, ब्राज़ील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और टर्की के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इनके अलावा ओमान सिंगापुर, स्पेन, वियतनाम , इजिप्ट मारिशस, नाइजीरिया, यूनाइटेड अरब अमीरात, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details