मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit Indore: जी-20 देशों के मंत्रियों की समूह बैठक आज से इंदौर में, रोजगार पर बनेगी नीति - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

G-20 Meeting in Indore: इंदौर में 19 से 21 जुलाई तक जी-20 के कृषि संबंधी मंत्री स्तरीय समूह की बैठक होगी. इसमें कई देशों के प्रतिनिधि और मंत्री शामिल होंगे. इस सम्मेलन में श्रम और रोजगार को लेकर चर्चा होगी. समिट के दौरान आगंतुकों को मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान और ऐतिहासिक विरासत से भी रूबरू कराया जाएगा.

G 20 Summit Indore
जी-20 की बैठक इंदौर में

By

Published : Jul 19, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 8:21 AM IST

बैठक में रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर होगी चर्चा

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज बुधवार से जी-20 का एक और आयोजन होने जा रहा है. 19 से 21 जुलाई तक जी-20 समिट में श्रम और रोजगार के मिनिस्ट्रियल लेवल ग्रुप की बैठक होना है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री भाग लेंगे. बैठक को लेकर सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं.

विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री लेंगे भाग: जी-20 देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों की समूह बैठक एक बार फिर इंदौर में होने जा रही है. हालांकि इसके पूर्व कृषि और वानिकी से संबंधित बैठक का आयोजन इंदौर में हो चुका है. 3 दिन इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री भाग लेंगे. इस दौरान मंत्री स्तरीय समूह के इस सम्मेलन में श्रम और रोजगार को लेकर चर्चा होगी. भाग लेने के लिए 165 डेलीगेट्स इंदौर पहुंच रहे हैं, जिसमें विभिन्न देशों के 24 मिनिस्टर मौजूद रहेंगे.

जी-20 की बैठक इंदौर में

रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा: बैठक के दौरान देश में रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा होगी. चर्चा में विभिन्न सत्रों के दौरान अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी राय के साथ श्रम एवं श्रम से जुड़ी सामाजिक सुरक्षा से संबंधित वक्तव्य देंगे. समिट के दौरान आगंतुकों को मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान और ऐतिहासिक विरासत से भी रूबरू कराया जाएगा. साथ ही मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में होगा और उन्हें शहर और आस-पास के पुरात्तव महत्व की इमारतों को दिखाने भी ले जाया जाएगा.

Also Read:

डेलीगेट्स को कराया जाएगा मांडू-56 दुकान का भ्रमण: वहीं, 19 जुलाई को प्रतिनिधियों को मांडू का भ्रमण कराने ले जाया जाएगा और 20 और 21 जुलाई को इंदौर का प्रतिष्ठित फ़ूड मार्केट 56 दुकान पर लेकर जाएंगे. जहां 56 के खानपान से भी रूबरू कराया जाएगा. साथ ही 22 जुलाई को हेरिटेज वॉक रहेगी जो कृष्ण पूरी छतरी और राजवाड़ा तक होगा. जिसमें सभी डेलीगेट्स शामिल होंगे.

वैश्विक कौशल अंतर मैप करने का प्रयास: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बैठक की पूर्व संध्या पर कहा कि "हम G20 के EWG के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) को वैश्विक कौशल अंतर को मैप करने की जिम्मेदारी देने का प्रयास कर रहे हैं. "यह मैपिंग इस तरह से की जाएगी कि दुनिया का कोई भी देश यह देख सकेगा कि उसकी कामकाजी आबादी में किस तरह के कौशल की कमी है और उन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है.'' आहूजा ने कहा कि ''वैश्विक कौशल अंतर मानचित्रण के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ एक तकनीकी समूह का गठन किया जाएगा.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रस्तावित वैश्विक कौशल अंतर मानचित्रण दुनिया में कौशल विकास और सामाजिक लाभ के लिए भविष्य के कदमों का आधार बनेगा.

चर्चा को अंतिम रूप: श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव ने कहा कि ''जी20 की भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली ईडब्ल्यूजी की चौथी बैठक 'गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी एंड सोशल प्रोटेक्शन एंड सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन' विषयों पर पिछले तीन सम्मेलनों में हुई चर्चा को अंतिम रूप देगी.'' आहूजा ने कहा कि ''जी20 सदस्य देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार और शुक्रवार को होगी.''

Last Updated : Jul 19, 2023, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details