मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर एयरपोर्ट पर लिखी जा रही है भविष्य के भारत की तहरीर - MP NEWS

इंदौर एयरपोर्ट ने लोगों एक अनूठा मंच उपलब्ध कराया है. देशभर से आने वाले यात्री भविष्य के भारत को लेकर अपनी राय और विचारों की अभिव्यक्ति यहां कर सकेंगे. यह मंच देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के मौके पर बनाया गया है.

future-india-is-being-written-at-indore-airport
इंदौर एयरपोर्ट पर लिखी जा रही है भविष्य के भारत की तहरीर

By

Published : Mar 26, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 4:34 PM IST

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर अब तमाम आने जाने वाले यात्री अपने देश के भविष्य को लेकर अपनी बातें एयरपोर्ट पर लगे एक बोर्ड पर लिख सकेंगे. ये बोर्ड भारत सरकार को भेजा जाएगा. यात्री सिर्फ देश के भविष्य पर ही नहीं बल्कि चुनौतियों के साथ भारत के विकास को लेकर भी अपनी बातें लिख सकते हैं.

इंदौर एयरपोर्ट पर लिखी जा रही है भविष्य के भारत की तहरीर
  • सप्ताह भर की प्रतिक्रियाओं को हूबहू भेजा जाएगा मंत्रालय

दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश की 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव पर ये प्रयास किया है. इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को अपनी बात और विचार रखने का अनूठा मंच प्रदान किया है. इस बोर्ड पर जितनी भी प्रतिक्रियाएं सप्ताह भर में आएंगी उन्हें हूबहू मंत्रालय को भेजा जाएगा. शुक्रवार को इस अभियान का शुभारंभ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की मौजूदगी में हुआ.

अमृत महोत्सव समारोह : डल झील में शिकारा रैली का आयोजन

  • अभिव्यक्ति लिखकर खुश नजर आ रहे हैं यात्री

इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों ने भी इस बोर्ड पर अपने विचार साझा किए. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस से 15 अगस्त 2022 तक अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लिहाजा इंदौर एयरपोर्ट पर अब हर सप्ताह तक कोई ना कोई कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होगा. इसी के शुभारंभ अवसर पर अभिव्यक्ति बोर्ड लगाया गया है, जिस पर अपने विचार और अभिव्यक्ति लिखकर यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 27, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details