इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर अब तमाम आने जाने वाले यात्री अपने देश के भविष्य को लेकर अपनी बातें एयरपोर्ट पर लगे एक बोर्ड पर लिख सकेंगे. ये बोर्ड भारत सरकार को भेजा जाएगा. यात्री सिर्फ देश के भविष्य पर ही नहीं बल्कि चुनौतियों के साथ भारत के विकास को लेकर भी अपनी बातें लिख सकते हैं.
- सप्ताह भर की प्रतिक्रियाओं को हूबहू भेजा जाएगा मंत्रालय
दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश की 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव पर ये प्रयास किया है. इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को अपनी बात और विचार रखने का अनूठा मंच प्रदान किया है. इस बोर्ड पर जितनी भी प्रतिक्रियाएं सप्ताह भर में आएंगी उन्हें हूबहू मंत्रालय को भेजा जाएगा. शुक्रवार को इस अभियान का शुभारंभ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की मौजूदगी में हुआ.