इंदौर। इंदौर में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. समाजवादी इंदिरा नगर में रहने वाले परीक्षित उर्फ दादू ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने नहीं सुनी थी युवक की शिकायत :जांच में इस बात की भी जानकारी पुलिस को हाथ लगी है कि मृतक को एक महिला लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और उसी के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. परीक्षित की फर्नीचर की दुकान थी. महिला द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने दुकान को बंद कर दिया था. वहीं पिछले दिनों भी मृतक परीक्षित को उक्त महिला ने पैसों को लेकर ब्लैकमेल किया था. इसके बाद परेशान होकर परीक्षित चंदन नगर थाने पर महिला की शिकायत करने भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की.